बुलढाणा

मुद्रांक, पंजीयन शुल्क में 1 अप्रैल से बढोतरी

29 से 31 मार्च तक पुराने दर, आगामी 4 माह उसी मूल्य में दर्ज करते आयेंगे दस्त

बुलढाणा/दि.30– मुद्रांक व पंजीयन शुल्क में 1 अप्रैल से 5 स 10 प्रतिशत बढोतरी होनेवाली है. लेकिन नये बाजार मूल्य भाव लागू होने के पूर्व नागरिकों को 29 से 31 मार्च 2024 तक पुराने भाव में दस्त पंजीकृत करने का अवसर मिलनेवाला है. इन तीन दिनों में शुल्क अदा करनेवाले नागरिकों को आगामी 4 माह उसी मूल्य में दस्त पंजीयन करते आने की जानकारी बुलढाणा के दुय्यम निबंधक सागर पवार ने दी.

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नये बाजार मूल्य दर घोषित हो रहे है. इस निमित्त 1 अप्रैल 2024 से मुद्रांक व पंजीयन शुल्क में बढोतरी होनेवाली है. इसके पूर्व 2022- 23 में बाजार मूल्य भाव तैयार कर वह 2022-23, 2023-24 के लिए लागू होते हैं. पिछले दो साल में मिलकियत के भाव में बढोतरी नहीं की गई थी. शासन द्बारा 2024-25 के लिए नये बाजार भाव लागू किए है. 2024-25 में मिलकियत में बढोतरी होनेवाली है. इस कारण मिलकियत के बाजार भाव बढनेवाले है. इस निमित्त व्यवहार पंजीयन के समय मुद्रांक शुल्क व पंजीयन शुल्क के खर्च में बढोतरी होनेवाली है. 1 अप्रैल से नये दर लागू होते रहे फिर भी 29 से 31 मार्च तक पुराने दाम का अवसर नागरिकों को मिलनेवाला है. मिलकियत के बाजार भाव निश्चित कर उस पर यथोचित मुद्रांक शुल्क व पंजीयन शुल्क 31 मार्च 2024 के पूर्व अदा करने पर 31 मार्च से आगामी 4 माह तक पुराने बाजार मूल्य दस्त पंजीयन करते आनेवाले है. दस्त का पंजीयन कर इच्छुक नागरिकों को 31 मार्च 2024 के पूर्व मुद्रांक शुल्क अदा कर आर्थिक बचत करने का आवाहन दुय्यम निबंधक सागर पवार ने किया है.

* 31 मार्च तक अवकाश के दिन भी कार्यालय शुरू
मार्च एंडिंग के अवसर निमित्त दुय्यम निबंधक कार्यालय में भारी मात्रा में दस्त पंजीयन के लिए भीड होने की संभावना है. नागरिकों को असुविधा न होने और बाजार मूल्य दर से जनता वंचित न रहने के लिए 29 से 31 मार्च तक शासकीय अवकाश रहने के बावजूद जिले के सभी दुय्यम निबंधक कार्यालय शुरू रखे जानेवाले है. ऐसे आदेश पंजीयन महानिरीक्षक व मुद्रांक नियंत्रक को दिए है. इसके मुताबिक अवकाश के दिन दस्त पंजीयन का कामकाज शुरू रहनेवाला है.

Related Articles

Back to top button