खामगांव/दि.16– आईपीएल के क्रिकेट मैच पर चल रहे सट्टा अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने तीन सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की. यह कार्रवाई सोमवार की रात 9.30 बजे जुना बसस्थानक परिसर के एक वाइन बार और रेस्टारेंट में की गई. इस कार्रवाई ने 45 हजार रुपए का माल जब्त किया गया.
शिकायत के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुराने बस स्टेशन क्षेत्र में प्रतीक वाइन बार और रेस्तरां में आईपीएल मैचों पर जुआ खेलने की सूचना मिली थी. इस सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने संबंधित स्थान पर छापेमारी की, जहां दो लोग टीवी पर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर के बीच क्रिकेट के दौरान रंगे हाथ जुआ खेलते और सट्टेबाजी करते हुए पाया गया. उन्होंने अपना नाम क्रमश: संजय कुमार चंद्रसेन मोरानी (40, सिंधी कॉलोनी, खामगांव) और नितिन कुमार सुरेश कुमार नाथानी (35, सिविल लाइन खामगांव) ने बताया. उसके पास से एक मोबाइल फोन, 1250 रुपये नकद, रंगीन टीवी, सेट-अप बॉक्स समेत कुल 45 हजार पांच सौ रुपये का सामान जब्त किया गया.धारा 41(1) जाफौ के अनुसार उपरोक्त दोनों आरोपियों को बिना गिरफ्तारी वारंट के रिहा कर दिया गया. तथा माल शहर पुलिस थाना में जब्त किया गया.दोनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सट्टेबाज एवं सट्टा मालिक निखिल कुमार भाटिया लक्कडगंज, संजय कुमार मोरानी, नितिन कुमार नाथानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.