बुलढाणा

आईपीएल सट्टा अड्डे पर छापा, दो गिरफ्तार

फरार आरोपी की तलाश, 3.50 लाख का माल बरामद

बुलढाणा/ दि. 15- आयपीएल सट्टे के मुख्य केन्द्र पर खामगांव में अपराध शाखा पुलिस के दल ने गुरूवार की रात छापा मारा. इस जगह किंग 11 पंजाब और गुजरात टायटन के बीच चल रहे टुर्नामेंट पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि 1 व्यक्ति फरार हो गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 3 लाख 50 हजार रूपए का माल बरामद किया गया. इस कार्रवाई के कारण आयपीएल के सट्टे के लिए प्रसिध्द रहनेवाले करीब 20 से अधिक बुकी में खलबली मच गई है.
इस मामले में पुलिस थाने में दायर शिकायत के अनुसार खामगांव – नांदुरा रोड के जलंब पुलिसथाना क्षेत्र के मिहानी कोल्ड स्टोरेज के पास आयपीएल क्रिेकेट टुर्नामेंट पर ऑनलाइन जुआं शुरू होने की गुप्त जानकारी अपराध शाखा पुलिस को मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर कार्रवाई की. इस समय सादिक मोबिन शेख (30, नांदुरा), समीर अनवर पटेल (25, डागा पेट्रोल के पास, नांदुरा ) और जुबेर खान सबदर खान( वार्ड क्रमांक 6) यह तीनों ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया. एक भाग गया. पुलिस ने वहां से 9 मोबाइल, 1 लॅपटॉप, मोटर साइकिल,मोपेड अन्य सामग्री ऐसी 3 लाख 43 रूपए का माल बरामद किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button