बुलढाणा

जीप की ऑटो को टक्कर, मां-बेटी की मृत्यु

झाडेगांव के पास की घटना

मानेगांव/दि.21- शादी समारोह निपटाकर वापस जा रहे ऑटो रिक्षा की जीप को टक्कर हो जाने से 5 वर्ष की बच्ची और मां की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना 18 फरवरी की देर रात घटी.

मानेगांव निवासी रूख्मा शांताराम रत्नपारखी की सास और दो बच्ची सहित विवाह समारोह में गई थी. वापस आते समय झाडेगांव के पास उसके ऑटो को नांदुरा की ओर से पिंपलगांव काले की तरफ जानेवाली जीप ने टक्कर मारी. इस दुर्घटना में पूर्वी शांताराम रत्नपारखी (5) की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसकी मां रूख्मा शांताराम रत्न पारखी (38) को गंभीर अवस्था में खामगांव के अस्पताल में भर्ती किया गया. उसकी उपचार दौरान मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना में हिंगणे मानकर में रमेश वैतकार सहित ऑटो चालक गंभीर हो गये. दुर्घटना होने के बाद जीप का चालक फरार हो गया. आगे की जांच जामोद पुलिस कर रही है.

Back to top button