बुलढाणा

विदर्भ में 2 हजार किलोमीटर की झाडू यात्रा निकलेगी

2 अक्तूबर को सेवाग्राम से शुरू होगी

बुलढाणा/दि.28– विदर्भ के सामान्य नागरिक, किसान, विद्यार्थी की ज्वलंत समस्याएं तथा बढती बेरोजगारी, महंगाई, कृषि विषयक समस्याओं पर शासन की उदासीनता, जैसे अनेक विषय पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी विदर्भ में दो हजार किलोमीटर की झाडू यात्रा निकालेंगे.यात्रा 2 अक्तूबर को सेवाग्राम वर्धा से शुरू होगी.
झाडू यात्रा विदर्भ के यवतमाल, वाशिम, बुलढाणा, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा, वर्धा, चंद्रपुर इन जिले के विविध स्थानों पर सभा व रैली का आयोजन किया है. इस यात्रा में बडी संख्या में नागरिक सहभाग ले, ऐसा आवाहन 25 सितंबर को आयोजित पत्रकार परिषद के माध्यम से किया गया है. आम आदमी पार्टी की झाडू यात्रा भी 2 अक्तूबर से शुरू होगी. संपूर्ण विदर्भ का दौरा कर 12 अक्तूबर को चंद्रपुर राजुरा में समापन किया गया है. इस दौरान सभी सामान्य की समस्या, किसानों की समस्या इस पार्टी श्रेष्ठ को भेजी जायेगी. महाराष्ट्र की राजनीतिक परिस्थिति भी आम आदमी को धोखा देनेवाली है. आम आदमी के इस राजनीतिक पर अविश्वास निर्माण हुआ है. एक दूसरे के विरोध में चुनाव लडकर एकत्र आनेवाले ये नेताओं ने जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. उनकी इस समस्याओं को सामने लाने के लिए आम आदमी पार्टी की झाडू यात्रा आयोजित की गई है. संपूर्ण यात्रा में आम आदमी पार्टी के महाराष्ट्र के प्रभारी गोपाल इटालिया, उसी के साथ राज्य संगठक संदीप देसाई, अजीत फाटके, मनीष दामोदर मोडक, भूषण धाकुलकर की उपस्थिति रहेगी. ऐसी जानकारी आम आदमी पार्टी के राज्य संगठक एड. मनीष दामोदर मोडक ने दी है. पत्रकार परिषद में आम आदमी पार्टी के बुलढाणा भानुदास पवार,दीपक माघारी,गणेश इंगले, इरफान शेख,प्रसाद घेवंदे, उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button