बुलढाणा

महिला तो छोडो, पुरुष लापता होने की संख्या तेजी से बढी

चिंताजनक आंकडे सामने आये

बुलढाणा दि. 31 – बुलढाणा जिले से इस माह में 48 लोग लापता होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज की गई. लापता होने में केवल महिला ही नहीं बल्कि पुरुषों की संख्या तेजी से बढ रही है. 48 लोगों में 18 पुरुष और 30 महिलाओं का समावेश हैं. पुरुषों का लापता होने का प्रतिशत 38 हैं. यह बात चिंता करने लायक उजागर हुई है.
बुलढाणा जिले में हर रोज दो लोग लापता होने की बात सामने आयी है. जनवरी के 30 दिन में 48 लोग लापता हुए हैं. खास बात यह है कि शहरी क्षेत्र की जगह ग्रामीण भाग में सबसे अधिक युवक, युवती लापता होने की जानकारी सामने आ रही है. इन लापता लोगों को खोजने में पुलिस भी नाकाम होते दिखाई दे रही है. महिलाएं प्रताडित होकर लापता होने का कारण सामने आता है. मगर अब पुरुष किस बात से परेशान होकर लापता हो रहे है, यह बात खोजने की जरुरत है. घर का कर्ताधर्ता पुुरुष लापता होने से परिवार पर खतरा मंडराने लगता है. लापता होने के बढते प्रमाण को देखते हुए यह एक फैंशन होने जैसी बात दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button