बुलढाणामहाराष्ट्र

लोणार ग्रामीण अस्पताल को आग

एक की झुलसकर मौत, बीडी पीने से आग लगने का संदेह

लोणार/दि.25-लोणार ग्र्रामीण अस्पताल में लगी आग में एक मरीज की मौत होने की घटना 22 दिसंबर की रात हुई. आग लगने का कारण पता नही चल पाया है. मनोरोगी मरीज ने बीडी पीने से आग लगने का प्राथमिक अनुमान अस्पताल प्रशासन ने व्यक्त किया है. इस आग की घटना में बेड पर सोया एक मरीज जलकर राख हो गया.
लोणार के ग्रामीण अस्पताल में अज्ञात व्यक्ति को 22 दिसंबर को भर्ती किया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद इस मरीज को बुलढाणा रेफर करने की सलाह डॉक्टरों ने दी. इस व्यक्ति के साथ घर के रिश्तेदार न रहने से डॉ. फिरोज शाह ने इसकी जानकारी लोणार पुलिस को दी. ग्रामीण अस्पताल में भर्ती रहते उसे रात के समय बीडी न पीने की हिदायत कर्मचारियों ने दी थी, ऐसा डॉ. शाह ने कहा. रविवार को सुरक्षा रक्षक उध्दव वाटसर को तडके 3.20 बजे के दौरान मरीज के वार्ड से धुआं निकलते देखकर उसने ब्रदर विष्णु खरात को सूचित किया. दोनों ने आग को काबू मेें कर लिया. लेकिन तब तक मरीज के बेड को आग लगने से उसकी जलकर मृत्यु हो गई थी. 23 दिसंबर को पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की. मृतक व्यक्ति का नाम पैठण निवासी हरिभाउ बापू रोकडे बताया जाता है.

Back to top button