बुलढाणा

मलकापुर के युवक की पूर्णा में डूबकर मौत

मलकापुर/दि.14– स्थानीय सालीपुरा परिसर में रहने वाले गोकुल दारासिंह राजपूत नामक 18 वर्षीय युवक की विगत 10 मार्च को पूर्णा नदी में डूबकर मौत हो गई. पश्चात 11 मार्च की सुबह उसका शव बरामद हो पाया. कक्षा 12 वीं में पढने वाला गोकुल राजपूत 10 मार्च को अपने कुछ दोस्तों के साथ खानदेश के कोथली स्थित मुक्ताबाई मंदिर में देवदर्शन करने हेतु पहुंंचा. जहां पर शाम के समय सभी लोग घूूमने-फिरने के लिए पूर्णा नदी के किनारे गये थे. इस समय पैर फिसल जाने की वजह से गोकुल राजपूत पूर्णा नदी में गिर पडा और अगले दिन सुबह उसका शव बरामद हुआ.

Back to top button