विवाहिता को दहेज के लिए किया प्रताडित
बुलढाणा/दि.29 – एक विवाहिता को मायके से दहेज लाने हेतु लगातार शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करने के मामले में अकोला निवासी ससुराल पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ बुलढाणा शहर पुलिस ने पारिवारिक हिंसा सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक बुलढाणा में रहने वाली एक युवती का विवाह अकोला निवासी पंकज मनोहर धोत्रे के साथ 8 मई 2015 को हुआ था. उस समय पंकज धोत्रे पुणे स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेअर इंजिनियर के तौर पर काम किया करता था. विवाह होने के बाद एक साल तक सबकुछ ठीकठाक चलता रहा. लेकिन इसके बाद पंकज ने अपनी पत्नी को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया. पंकज को शराब पीने की आदत है और वह रोजाना शराब पीकर घर आने के बाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था तथा उसे मायके से 10 लाख रुपए लाने के लिए कहा करता था. इस प्रताडना में पंकज के मां-बाप व भाई-बहन सहित अन्य रिश्तेदार भी सहभाग लिया करते थे. वहीं विवाहिता का कहना रहा करता था कि, उसके पिता ने विवाह में काफी खर्च किया है. ऐसे में वे अब और पैसा कहा से लाएंगे. साथ ही आज नहीं, तो कल स्थिति सुधर जाएगी. यह उम्मीद लेकर विवाहिता अपने रिश्ते में आगे बढ रही थी. लेकिन जब आए दिन होने वाली मारपीट और प्रताडना सहनशक्ति से बाहर हो गई, तो उक्त विवाहिता ने अपने पति एवं ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बुलढाणा शहर पुलिस ने महिला के पति पंकज मनोहर धोत्रे (धानोरी, पुणे), देवर आशीष गणेश धोत्रे (खडकी, अकोला) तथा चचेरे ससुर दिनकर धोत्रे (बीएचबी कालोनी, अकोला) सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ पारिवारिक हिंसा एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. नामजद आरोपियों में 5 महिलाओं का भी समावेश है.