बुलढाणा

रुपयों के लिए विवाहित महिला को किया प्रताडित

ससुराल के 9 लोगों के खिलाफ किया अपराध दर्ज

बुलढाणा/ दि.11 – मोताला तहसील के धामणगांव बढे पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहित महिला को मायके से रुपए लाने के नाम पर पति समेत ससुराल के लोग प्रताडित करते थे, ऐसी शिकायत देने के बाद ससुराल के 11 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
पति फकिरा ऊर्फ अफसर शाह लुकमान शाह (24), सासू सायराबी लुकमान शाह (60) जाकेरा बी लुकमान शाह (37), सुलेमानबी फारुकशाह, दस्तगीर मलग शाह (55), अपशानबी दस्तगीर शाह (50) फारुक शाह नबीशाह (40), फिरोज शाह नबीशाह (45), हमीदाबी नबीशाह (55). आसमाबी फिरोज शाह (30) नुरीबी मुसा शाह (35, सभी रहिमाबाद, तह. सिल्लोड, जिला औरंगाबाद) यह सभी नामजद किये गए आरोपियों के नाम हैं. पुलिस थाने में 20 वर्षीय विवाहीत महिला ने दी शिकायत में पति व ससुराल के लोग छोटी-छोटी बातों पर विवाद कर गालियां देेते हुए पिटते थे. विवाह में कोई दहेज नहीं दिया, ऐसा कहते हुए मायके से सिलाई मशीन व फ्रिज लेने के लिए रुपए लेकर आ, ऐसा कहकर सताने लगे. तेरी पत्नी सुंदर नहीं, उसे कोई काम नहीं आता, ऐसा कहकर पति को भडकाकर ससुराल के लोग मारने के लिए कहते थे. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की तहकीकात सहायक पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत ममता बादे के मार्गदर्शन में हेडकाँस्टेबल सुरेश सोनोने कर रहे है.

Related Articles

Back to top button