बुलढाणा

‘मेरी जीत संभाग के पांच जिलों के स्नातक मतदाताओं की जीत’

नवनिर्वाचित विधायक धीरज लिंगाडे का कथन, महाविकास आघाडी ने किया स्वागत

बुलडाणा /दि. ६- स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में मेरी जीत अकेले की जीत नहीं है, बल्कि यह जीत संभाग के पांच जिलों के स्नातक मतदाताओं की जीत है. मैं अपनी जीत स्नातक मतदाताओं को समर्पित करता हूं, यह बात स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक धीरज लिंगाडे ने कही. का प्रतिपादन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक धीरज लिंगाडे ने किया. स्थानीय जयस्तंभ चौक गांधी भवन में विकास आघाड़ी नवनिर्वाचित के विधायक धीरज लिंगाड़े की जीत का जश्न मनाते महाविकास आघाड़ी द्वारा सत्कार समारोह का आयोजन किया गया. सत्कार के जवाब में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व विधायक राहुल बोंद्रे, श्याम उमालकर, संजय राठोड, लक्ष्मण घुमरे, विधायक राजेश एकडे, पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल, संजय राठोड, पूर्व मंत्री तथा राष्ट्रवादी के विधायक डॉ. राजेंद्र शिंगणे, शिवसेना संपर्क प्रमुख प्रा. नरेंद्र खेडेकर, जिला प्रमुख जालींधर बुधवत के साथ महाविकास आघाड़ी के नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे. सभा से पूर्व शहर के विविध चौक-चौराहों से विधायक लिंगाडे की स्वागत रैली निकाली गई. रैली का गांधी भवन में समापन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की प्रस्तावना कांग्रेस के श्याम उमालकर ने रखी. विधायक डॉ. राजेंद्र शिंगणे ने धीरज लिंगाडे का स्वागत कर कम समय में मिली जीत लिंगाडे के लिए सौभाग्यशाली होने की बात कही. समारोह में बड़ी संख्या में महाविकास आघाड़ी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे. विधायक धीरज लिंगाडे ने कहा कि, भाजपा के पूर्व स्नातक विधायक डॉ. रणजीत पाटिल ने कभी भी पुरानी पेन्शन योजना पुन: लागू करने ठोस कदम नहीं उठाये. उन्हें तो मतदाताओं से मिलने फुरसत नहीं थी. जिन मतदाताओं ने उन्हें १२ साल तक अपने सिर पर बिठाया, उनका सामना करने के लिए डॉ. पाटिल के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं था. इसलिए भाजपा प्रत्याशी व राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निकटवर्ती डॉ. पाटिल को हार का सामना करना पड़ा. यह उनके प्रति संभाग के पांच जिलों में रही नाराजगी का प्रतीक है. विधायक लिंगाडे ने आगे कहा कि प्रचार के दरमियान पांचों जिलों में उनके प्रति नाराजगी साफ सुनाई दे रही थी. उसी समय मैंने तय किया कि, स्नातकों के लिए बड़ा और ठोस कदम उठाना है. समय कम था, ऐसी स्थिति में एक व्यक्ति पांचों जिलों का दौरा कर स्नातकों तक पहुंचना असंभव दिखाई दे रहा था, उस समय हमने नियोजनबद्ध तरीके से काम करते हुए पूर्व पालकमंत्री तथा राकांपा नेता डॉ. राजेंद्र शिंगणे को बुलढाणा जिले का कामकाज सौंपा. मैंने स्वयं अन्य चार जिलों की जिम्मेदारी संभालकर स्नातक मतदाताओं से मुलाकात की. महाविकास आघाड़ी से शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के सभी पदाधिकारियों ने प्रत्यक्ष मैदान में उतरकर मेरा साथ दिया. सभी की कड़ी मेहनत के कारण आज में विजयी हुआ हूं. इसलिए में सभी का अत्यंत आभारी हूं, इन शब्दों में सभी का धन्यवाद किया.
एकता को बरकरार रखने का आह्वान
कार्यक्रम दौरान पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल ने लिंगाडे की जीत भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु होने का प्रतीक होने की बात पर जोर दिया. तथा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल बोंद्रे ने आगामी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव व लोकसभा चुनाव में एकता को बरकरार रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम में शिवसेना संपर्क प्रमुख प्रा. नरेंद्र खेडेकर ने भी समयोचित विचार व्यक्त किए.

Related Articles

Back to top button