राधिका की लाश देखकर बुलढाणावासी रह गए सुन्न
बुलढाणा/ दि. 15-राज्य में अपराधिक घटनाए बढती जा रही है. इस बीच बुलढाणा जिले के चिखली तहसील स्थित तपोवन देवी मंदिर परिसर से लापता हुई 6 वर्षीय लडकी की लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गई है. राधिका विलास इंगले यह उस लडकी का नाम है. उसकी लाश तपोवन मंदिर के पिछले भाग में मिली है. बालापुर के मूल निवासी विलास इंगले अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए चिखली परिसर में आए थे. इस दौरान सुबह 11 बजे राधिका लापता हो गई थी.
राधिका लापता होने के बाद उसकी युध्द स्तर पर तलाश शुरू की गई. बुलढाणा जिला पुलिस प्रशासन समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अलग- अलग क्षेत्रों में राधिका को खोजना शुरू किया था. कल दोपहर 3 बजे तपोवन मंदिर परिसर के पिछले भाग में राधिका की लाश दिखाई दी. राधिका का चेहरा बुरी तरह से कुचला गया था.् शरीर के कपडे पूरी तरह ठीक-ठाके थे.मंदिर परिसर में पर्वतीय क्षेत्र है. 500 मीटर की दूरी पर राधिका की लाश मिली.दोपहर के समय करीब 200 से अधिक लोगों ने पूरे मंदिर में खोज शुरू की थी. तब राधिका की लाश दिखाई दी. केवल 6 वर्षीय बालिका की हत्या किसने की. यह अब तक रूपष्ट नहीं हो पाया.