बुलढाणा

विधायक धीरज लिंगाडे के एक फोन पर निपटी समस्या

गलती से फेल होने वाले विद्यार्थियों को किया गया उत्तीर्ण

बुलढाणा/दि.8 – अमरावती संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक धीरज लिंगाडे हमेशा ही क्षेत्र के पदवीधरों व स्नातक पाठ्यक्रमों में पढने वाले छात्र-छात्राओं की समस्याओं को हल करने के लिए प्रयासरत रहते है. इसी के तहत विगत दिनों विधायक धीरज लिंगाडे ने विधि महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की समस्याओं का महज एक फोन कॉल पर निपटारा किया. जिससे द्बितीय वर्ष के अनेकों छात्र-छात्राएं एक विषय में फेल होने से बच गए और उनका शैक्षणिक नुकसान होते-हाते बच गया.
बता दें कि, स्थानीय मुकूल वासनिक विधि महाविद्यालय में द्बितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने जनवरी 2023 मेें अपनी तृतीय सेमिस्टर की परीक्षा के तहत विगत 11 जनवरी को सिविल प्रोसिजन कोड विषय की परीक्षा दी थी. जिसका हाल ही में परिणाम घोषित हुआ, लेकिन परीक्षा देने वाले 65 में से करीब 60 विद्यार्थी सिविल प्रोसिजन कोड विषय में अनुत्तीर्ण होगा और 80 अंक वाली इस परीक्षा में विद्यार्थियों को 20 से अधिक अंक नहीं मिले. ऐसे में पेपर अच्छे से छूडाने के बावजूद भी अनुत्तीर्ण हो जाने के चलते सभी विद्यार्थी बेहद हैरान-परेशान थे. साथ ही कक्षा के टॉपर विद्यार्थी के भी अनुत्तीर्ण हो जाने से सभी की यह मानसिकता बनी कि, शायद पेपर की जांच में कही ना कही कोई गडबडी हुई है. ऐसे मेें विद्यार्थियों को यह बात पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक धीरज लिंगाडे को बताई. जिसके बाद यह भी पता चला कि, ऐसा ही मामला अकोला के गोयनका लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ भी हुआ है. पश्चात स्नातक विधायक धीरज लिंगाडे ने सीधे अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु व उपकुलगुरु से संपर्क साधकर उन्हें पूरी जानकारी से अवगत कराया एवं संदेह जताया कि, संभवत: पेपर जांचने या मूल्यांकन करने में कोई गलती हुई है. जिसकी तुरंत जांच की जानी चाहिए. चूंकि सभी विद्यार्थियों ने पहले ही रिचेकिंग के लिए आवेदन कर रखा था. ऐसे में विधायक लिंगाडे द्बारा मामले में हस्तक्षेप किए जाने के बाद संबंधित विभाग ने उपरोक्त विषय की उत्तर पुस्तिकाओं को दुबारा जांच हेतु लिया, तब पता चला कि, पेपर की जांच के दौरान वाकई नजर चुक हुई है और करीब 20 से 25 मार्क वाले उत्तरों को जांचते समय गलती की गई है. ऐसे में पुनर्जांच पश्चात सभी विद्यार्थियों के मार्क 18 व 20 से बढकर सीधे 40 व 45 तक चले गए और पहले अनुत्तीर्ण घोषित किए गए सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए. जिसके चलते विद्यापीठ के सभी विधि महाविद्यालयों के विद्यार्थियों का नुकसान होने से बच गया.
इस हेतु मुकूल वासनिक विधि महाविद्यालय के द्बितीय वर्ष के विद्यार्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक धीरज लिंगाडे से मुलाकात करते हुए उनके प्रति आभार ज्ञापित किया. साथ ही एक फोन कॉल पर विद्यार्थियों की समस्या हल करने के लिए उनका सत्कार किया.
*************

Related Articles

Back to top button