बुलढाणामुख्य समाचार

महाविकास के विधायक अकेले में आकर मिलते है सीएम शिंदे से

सांसद प्रताप जाधव ने बताई राज की बात

* सह्याद्री व वर्षा बंगले पर रात के समय होती है भेंट
बुलढाणा/ दि.९- महाविकास आघाडी के कई विधायक इस समय बडे असहज और अस्वस्थ है. साथ ही महाविकास आघाडी से बाहर निकलने के लिए छटपटा रहे है. ऐसे कई विधायक इन दिनों राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सह्याद्री अतिथि ग्रुप अथवा वर्षा बंगले पर जाकर रात के समय अकेले में मुलाकात करते है और अपनी व्यथा बताते है. इस आशय का रहस्योद्घाटन बुलढाणा के सांसद प्रताप जाधव ने किया है. साथ ही कहा है खुद उन्होंने मविआ के कई विधायको व सांसदों को रात के समय सीएम शिंदे से मुलाकात करने हेतु जाते हुए देखा है.
उल्लेखनीय है कि उध्दव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने ेबुलढाणा जिले के मेहकर में आयोजित जनसभा मेें स्थानीय सांसद व विधायक के लिए गद्दार शब्द का प्रयोग किया था. जिस पर जवाब देते हुए सांसद प्रताप यादव ने कहा कि हमें गद्दार कहनेवालों ने पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. हमने तो वक्त रहते सही निर्णय ले लिया था. लेकिन उस वक्त जो गिने चुने लोग वहीं रह गये थे और वे भी उधर से इधर आने के लिए छटपटा रहे है. सांसद प्रताप जाधव के मुताबिक सीएम एकनाथ शिंदे के संपर्क में रहनेवाले महाविकास आघाडी के सांसदो और विधायको में शिवसेना सहित कांगे्रस व राकांपा जैसे अन्य दलों के सांसदो और विधायको का भी समावेश है. जिसके चलते राज्य में सीएम एकनाथ शिंदे वाले गुट की ताकत लगातार बढ रही है.

Back to top button