बुलढाणा

मंडल अधिकारी के कार्यालय में मनसे सैनिकों की तोडफोड

बुलढाणा तहसील के शेगांव की घटना

शेगांव/दि.24– स्थानीय भाग-2 के मंडल अधिकारी किसानों के काम करने में विलंब टालमटोल कर रिश्वत मांगते रहने का आरोप करते हुए मनसे के पदाधिकारियों ने मंडल अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर तोडफोड की.

नागरिकों की जमीन का पंजीयन पटवारी के मार्फत मंडल अधिकारी कार्यालय में किया जाता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पटवारी कार्यालय सेम प्रकरण मंजूर होेने के बाद मंडल अधिकारी कार्यालय पहुंचने पर विजय बोराखडे उसे रद्द करते रहने का आरोप मनसे जिलाध्यक्ष अमित देशमुख, तहसील अध्यक्ष रविंद्र उन्हाले सहित मनसे पदाधिकारी व नागरिकों ने किया. पश्चात मनसे पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मंडल अधिकारी बोराखडे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. उपविभागीय अधिकारी रामेश्वर पुरी की से भेंट कर रिश्वत मांगनेवाले मंडल अधिकारी से नागरिकों को हो रही परेशानी बाबत अवगत कराया. साथ ही जिन नागरिकों से पैसों की मांंग हुई उन्हें प्रत्यक्ष उपस्थित किया गया. तब उपविभागीय अधिकारी द्बारा मंडल अधिकारी ने लंबित रखे, रद्द किए और मंजूर किए प्रकरणों की जांच करने के लिए नायब तहसीलदार की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया. इस कारण मनसे सैनिकों ने आंदोलन स्थगित किया. इस अवसर पर सडक आस्थापना शहराध्यक्ष परमेश्वर लाहुलकर, विनोद फुंडकर, रामेश्वर भारती, दिनेश माली, किशोर लिप्ते, प्रशांत वाढोकार, सुनील कोकाटे, गजानन वाकले, दिनेश मुंडलिक, गणेश शेगोकार, हरि पटोकार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button