बुलढाणा

बुलढाणा में मनसे के पदाधिकारी को पीटा

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ता आक्रमक

बुलढाणा/ दि.26 – मनसे के शहर सचिव अजय खरपास ने 19 फरवरी को सोशल मीडिया पर आक्षेप युक्त पोस्ट किया. इसपर विधायक स्वेता महाले के भाई शिवराज पाटील, इसी तरह गोविंद देव्हडे, अंकूश तायडे, संजय अतसार, सागर पुरोहित, मुकेश पडघान ने उनकी जमकर पीटाई की. इस बारे में पुलिस थाने में भी अपराध दर्ज किया है. इस बात को लेकर मनसे व्दारा पत्रकार परिषद लेकर जिलाध्यक्ष बरबडे ने मामूली बात पर मारपीट करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की हेै.
किसी व्यक्ति के हाथपैर तोडने तक पीटना ऐसा कोई भी अपराध खरपास ने नहीं किया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो उसको उसके ही तरीके से जवाब देना था या उसके खिलाफ कानूनन शिकायत देना था. परंतु सत्ता का दुरुपयोग कर विधायक के भाई ने हत्या करने के उद्देश्य से बेदम पीटा है. बेदम मारने के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी खुलेआम घुम रहे है, ऐसा आरोप बरबडे ने लगाया.इस बीच चिखली शहर का सामाजिक स्वास्थ्य अच्छा रहे इसके लिए इस मामले में सामंज्य की भूमिका ली है. इसके लिए डीवाय एसपी सचिन कदम से मुलाकात की ऐसा स्पष्ट कर शहर की शांति भंग न हो, इसके लिए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. इसके पहले मनसे के कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता या परिवार पर इस तरह का हमला किया तो, जैसे को तेैसा जवाब दिया जाएगा, ऐसी चेतावनी इस समय दी. पत्रकार परिषद में जिला उपाध्यक्ष राजेश परिहार, प्रदीप भंवर, विनोद खरपास, शैलेश कापसे आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button