माँ ने बच्चे सहित कुएं में कूदकर की आत्महत्या

बुलढाणा/दि.19 -शहर से लगभग 10 कि.मी. दूरी पर हतेडी खुर्द गांव की एक महिला ने उसके 8 से 10 वर्ष के बच्चे सहित कुएं में कूदकर आत्महत्या की. यह घटना 18 मार्च को उजागर हुई. इस दौरान इस मामले में बुलढाणा ग्रामीण पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है. रूपाली हरिदास चव्हाण व समर्थ हरिदास चव्हाण ऐसी इस घटना में मृतको के नाम है. 17 मार्च को वे खेत में काम करने के लिए गये थे. किंतु वापस नहीं आए. उसका पति हरिदास व रिश्तेदार ने उनकी बहुत खोजबीन की किंतु वे नहीं मिले. इस दौरान 18 मार्च को इन दोनों के ही मृतदेह गुट नं. 24 में सीताराम चव्हाण के कुएं में तैरते हुए दिखे. इसकी जानकारी गांववासियों को मिलने से नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे. बुलढाणा ग्रामीण पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. दोनों मृतको के पार्थिव पुलिस ने कुएं से बाहर निकाले. उन्हें जांच के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भेजा गया है. इसकी जानकारी बुलढाणा ग्रामीण के थानेदार सारंग नवलकार ने दी. इस दौरान इस मामले में बारीकी से जांच की जा रही है.