बुलढाणा/दि.7 – समीपस्थ देउलगांव राजा तहसील अंतर्गत गोंधनखेड रहने वाली एक बीमार महिला की सुबह मौत हुई. वहीं अपनी मां के निधन की खबर बर्दाश्त नहीं होने के चलते दोपहर बाद उस महिला की बेटी ने भी दम तोड दिया. ऐसे में दोनो मां-बेटी की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई और उनके पार्थिव पर एक साथ अंतिम संस्कार किए गए. इस घटना के चलते गोंधनखेड सहित दगडवाडी गांव परिसर में जबर्दस्त शोक की लहर व्याप्त है.
मिली जानकारी के मुताबिक गोंधनखेड गांव निवासी 90 वर्षीय सुभद्राबाई की तबियत विगत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. ऐसे में दगडवाडी गांव में रहने वाली उनकी 66 वर्षीय बेटी मनकर्णा निकाजी जायभाये बीच-बीच में अपनी मां का हालचाल लेने हेतु गोंधनखेड आया करती थी और तीन दिन पहले ही मनकर्णा अपनी मां से मिलने आयी थी. इस समय सुभद्राबाई की तबियत अचानक खराब हो गई और उनकी 6 फरवरी की सुबह मौत हो गई. ऐसे में अपनी मां के निधन का दुख सहन नहीं होने के चलते मनकर्णाबाई को अस्वस्थ महसूस होने लगा. जिसके चलते गोंधनखेड वासियों ने तुरंत ही मनकर्णाबाई को जालना के निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया. लेकिन दोपहर के आसपास इलाज के दौरान मनकर्णा बाई की भी मौत हो गई. ऐसे में सुबह मां की मौत होने और इसके बाद कुछ ही घंटे के भीतर मां के वियोग में बेटी के भी दम तोड देने की घटना के चलते पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त हो गई. इसके बाद दोनों मां-बेटी की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई.