बुलढाणामुख्य समाचार

बेटी को बचाने के चक्कर में मां की डूबकर मौत

पानी भरते समय बेटी गिर गई थी कुएं में, मां ने लगाई छलांग

बुलढाणा/ दि. 11- खामगांव तहसील के कोटी गांव में कुएं से पानी भरते समय 14 वर्षीय बच्ची कुएं के भीतर पानी में जा गिरी. यह देखकर मौके पर मौजूद बच्ची की मां ने अपनी बेटी को बचाने के लिए बिना एक पल की देरी लगाए कुएं में छलांग लगाई. इसके चलते बच्ची तो बच गई, लेकिन दुर्भाग्य से बेबी उमा खताड नामक 40 वर्षीय महिला की कुएं में डूब जाने से मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक कोटी गांव निवासी बेबी खताड आज सुबह अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ खेत में गई थी. इस समय बेबी खताड की बेटी कुएं पर पानी निकालने गई और संतुलन बिगड जाने की वजह से कुएं के भीतर पानी में गिर गई. इस समय बेबी खताड ने अपनी बेटी को पानी से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. ऐसे में बेटी को पानी में डूबता देख बेबी खताड ने कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन पानी काफी गहरा रहने के चलते उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई. वहीं 14 वर्षीय बच्ची ने कुएं के किनारे को पकडकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.

Back to top button