बुलढाणा

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बुलढाणा/दि.3 – राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर स्थित नांदुरा से खामगांव से बीच तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई. यह दुर्घटना कल 2 जनवरी की शाम 5.30 बजे घटी.
राजेश बलिराम इंगले (35, बेलार्ड, तहसील मलकापुर) यह सडक दुर्घटना में मृत हुए व्यक्ति का नाम है. जानकारी के अनुसार राजेश अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 28/एई 4784 व्दारा नांदुरा की ओर जा रहे थे. इस दौरान ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. सडक दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 क्रमांक एम्बुलेंस के डॉ.मो.रिजवान शेख व चालक गणेश वानरे ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. परंतु डॉ.बेंदे ने जांच कर मृत घोषित किया. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जलंब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button