बुलढाणा

सांसद प्रताप जाधव शिवसेना से निष्काशित

जिला कार्यकारिणी भी बर्खास्त की गई

बुलढाणा/दि.25 – शिवसेना द्बारा बुलढाणा के सांसद प्रताप जाधव को पार्टी से निष्काशित किया गया है. शिवसेना की जिला कार्यकारिणी भी बर्खास्त की गई. शिवसेना के मुखपत्र सामना से संबंधित जानकारी प्रकाशित की गई है. शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश से यह कार्रवाई की गई है. सांसद प्रताप जाधव का जिला संपर्क प्रमुख पद भी निकाल लिया गया है. उसी प्रकार उनके नजदीकी जिला प्रमुख, 2 उपजिला प्रमुख व 3 तहसील प्रमुखों को भी पार्टी से निष्काशित किया गया है.
सांसद प्रताप जाधव के निकटवर्तीय 2 विधायक पहले ही शिंदे गुट में शामिल हुए पश्चात सांसद प्रताप जाधव भी शिंदे गुट में शामिल हो गये है. जिससे शिवसेना द्बारा जाधव समेत उनके समर्थकों पर कार्रवाई की गई है. सामना मध्यवर्ती कार्यालय से जारी जानकारी अनुसार जिला संपर्क प्रमुख सांसद प्रताप जाधव, जिला प्रमुख शांताराम दाने, उपजिला प्रमुख राजु मिरगे, उपजिला प्रमुख संजय अवताडे, तहसील प्रमुख संतोष डिवरे, विजय साठे, रामा थारकर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कार्रवाई की गाज गिरी है. उनकी जगहों पर नई नियुक्तियां की गई है. 2 विधायक सांसद व कई पदाधिकारी शिवसेना छोडकर शिंदे गुट में शामिल होने से उद्धव ठाकरे को बडा झटका भी लगा है.

Related Articles

Back to top button