प्रतिनिधि/दि. १२
बुलढाणा – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग का परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने से देर से घोषित होता है. यह विलंब टालने के लिए महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ने परीक्षा ऑनलाइन लेने की तैयारी शुरू की है. इस विषय में आयोग ने कम्प्यूटर प्रणाली विकसित करने के लिए निविदा मंगवाई हैे. बेरोजगारी बढ़ जाने से युवक स्पर्धा परीक्षा की ओर अग्रसर हो रहे है. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा राज्यभर से लाखों विद्यार्थी देते है. ऑफलाईन की परीक्षा का परिणाम घोषित होने में विलंब होता हैे. जिसके कारण बढ़ती विद्यार्थियों की संख्या को देखकर आगामी परीक्षा ऑनलाईन लेने के लिए महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ने तैयारी शुरू की है. ऑनलाईन परीक्षा लेने के लिए संगणकीय प्रणाली विकसित करने के लिए एमपीएससी ने निविदा प्रक्रिया चलाई है. इसके लिए निजी कंपनी की नियुक्ति ऑनलाइन परीक्षा लेने के लिए की जायेगी. इस परीक्षा पर महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग का नियंत्रण रहेगा. फिलहाल एमपीएससी की ऑफलाईन ली जाती है. विद्यार्थियों को उत्तरपत्रिका की कार्बन कॉपी दी जाती हैे. इस संगणकीय प्रणाली में भी ऐसी सुविधा दी जायेगी. उसी प्रकार संगणक प्रणाली विकसित करनेवाली कंपनी की ओर से त्रुटि रखने का दिखाई देने पर जुर्माना वसूल करने का प्रावधान भी किया जायेगा.