बुलढाणा

शेगांव रेल्वे स्थानक को संत गजानन महाराज रेल्वे स्टेशन नाम दें

सांसद प्रताप जाधव की मांग

बुलढाणा/दि.14– विदर्भ की पंढरी संतनगरी शेगांव में दर्शन सहित पर्यटन के लिए लाखों भाविक आते-जाते हैं. संत गजानन महाराज के पावन वास्तव्य एवं समाधि मंदिर के कारण देश-विदेश के भाविकों के लिए यह बड़ा तीर्थ क्षेत्र है. इसलिए शेगांव के रेल्वे स्थानक का श्री संत गजानन महाराज रेल्वे स्थानक शेगांव ऐसा नामकरण करने की मांग सांसद प्रताप जाधव ने रेल्वे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे से की है.
सेवा व समर्पण भावना से शेगांव संस्थान का काम जारी रहने के साथ ही आनंद सागर सरीखे पर्यटन केंद्र को भी श्रद्धालु भेंट देते हैं. संस्थान द्वारा संचालित इस पर्यटन केंद्र की साफ सफाई विश्वभर में प्रसिद्ध है. रेल्वे के कारण आने-जाने की सुविधा यहां पर उपलब्ध है. यहां के स्थानक को अ वर्ग दर्जा भी मिला है.
सदगुरु संत गजानन महाराज यह श्री साई बाबा शिर्डी के समकालीन संत होकर साईबाबा की कर्मस्थल शिर्डी को रेल्वे स्टेशन का नाम साईनगर शिर्डी रखा गया है. जिसके चलते गजानन महाराज की कर्मभूमि वाले शेगांव के रेल्वे स्टेशन का श्री संत गजानन महाराज रेल्वे स्थानक शेगांव यह नामकरण करने की मांग सांसद प्रताप जाधव ने की है.

Related Articles

Back to top button