बुलडाणा/दि.26– तीन दिन पूर्व हैदराबाद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआयए) का एक पथक बुलडाणा पहुंचा और शहर से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित रायपुर में रहनेवाले 24 वर्षीय युवक से बेहद कडाई के साथ पूछताछ की गई. साथ ही इस युवक के घर में तलाशी लेने के अलावा एनआयए का पथक इस युवक को अपने साथ ले गया. जानकारी के मुताबिक किसी आतंकवादी संगठन के साथ कनेक्शन रहने का संदेह होने के चलते एनआयए द्वारा इस युवक को अपनी गिरफ्त में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि स्थानीय प्रशासन द्वारा इस खबर की अब तक अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.
विश्वसनीय सूत्रोें से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020 के दौरान आंध्र प्रदेश में एनआयए ने एक आतंकी वारदात को लेकर अपराध दर्ज किया था. जिसकी जांच के दौरान मामले के तार हैदराबाद व महाराष्ट्र के बुलडाणा से जुडते नजर आये. ऐसे में एनआयए के पथक ने पहले संदेहित का लोकेशन ट्रेस किया. पश्चात उसके घर पर छापा मारा. किंतु उस समय एनआयए को कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई.