बुलढाणा

दुबई से लौटा ‘वह’ व्यक्ति ओमिक्रॉन मुक्त

बुलडाणा के कोविड अस्पताल से मिला डिस्चार्ज

बुलडाणा/दि.22 – दुबई से वापिस लौटने के बाद 6 से 8 दिसंबर के दौरान आरटीपीसीआर टेस्ट में ओमिक्रॉन संक्रमित पाये गये मरीज का स्वास्थ्य पूरी तरह से चुस्त-दुरूस्त व तंदुरूस्त है तथा दोबारा की गई आरटीपीसीआर टेस्ट में इस व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटीव आयी है. जिसके चलते उसे गत रोज बुलडाणा स्थित कोविड समर्पित अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया. ऐसे में अब बुलडाणा जिले में ओमिक्रॉन संक्रमित कोई मरीज नहीं है.
बता दें कि, दुबई से वापिस लौटे इस व्यक्ति को विगत 8 दिसंबर को कोविड संक्रमित पाया गया था तथा उसके थ्रोट स्वैब सैम्पल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु प्रयोगशाला में भिजवाया गया था. जहां से उसकी रिपोर्ट पॉजीटीव आयी थी. ऐसे में बुलडाणा जिले में पहली बार ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज पाये जाने के चलते स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट हो गया था और इस संक्रमित व्यक्ति से नये वेरियंट का संकमण अन्य लोगों तक न फैले, इस हेतु कोविड अस्पताल में इस मरीज को सबसे अलग-थलग रखते हुए उसका इलाज किया गया.

Related Articles

Back to top button