डेढ लाख भाविकों ने लिए ‘श्रीं’ की समाधि के दर्शन
भव्य-दिव्य रहा श्री गजानन महाराज संस्थान में आषाढी एकादशी का समारोह
बुलडाणा/दि.11– विदर्भ की पंढरी कहेे जाते श्री क्षेत्र शेगांव में गत रोज आषाढी एकादशी का पर्व रहने के चलते भाविक श्रध्दालुओं की जबर्दस्त भीड उमडी और करीब डेढ लाख भाविकोें ने श्री संत गजानन महाराज की समाधि के दर्शन किये. उल्लेखनीय है कि, विदर्भ क्षेत्र के जो भाविक श्रध्दालु आषाढी एकादशी पर पंढरपुर में विठ्ठल दर्शन हेतु नहीं जा पाते, ऐसे लाखों भाविक श्रध्दालु इस पर्व के निमित्त शेगांव आकर भगवान श्री विठ्ठल व श्री संत गजानन महाराज के दर्शन करते है. इस वर्ष आषाढी एकादशी के निमित्त 9 जुलाई से ही महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों से भाविक श्रध्दालुओं का दिंडियों व पालकियों के साथ शेगांव पहुंचना शुरू हो गया था. इसमें भी कई भाविक श्रध्दालु सैंकडों किलोमीटर दूर से पैदल चलते हुए शेगांव पहुंचे. जिसके चलते खामगांव, अकोट, बालापुर, अलसना व नागझिरी से शेगांव की ओर जानेवाले सभी रास्तों पर ‘गण-गण गणात बोते’ का जयघोष करते हुए शेगांव की ओर आगे बढते दिखाई दे रहे थे.