* बुलढाणा जिले के चिखली शहर में सनसनीखेज वारदात
बुलढाणा /दि.22- गत रोज बुलढाणा जिले के चिखली शहर में एक बेहद सनसनीखेज वारदात घटित हुई. जब पेशे से किसान रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस कर्मी के तौर पर कार्यरत रहने वाली अपनी पत्नी के साथ ही अपनी डेढ साल की बेटी पर धारदार हथियार से सपासप वार करते हुए उन दोनों को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद खुद भी अपने खेत में जाकर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. इस घटना के चलते चिखली शहर सहित पूरे जिले में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक चिखली शहर के पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में रहने वाले किशोर कुटे पेशे से किसान थे और उनकी गांगलगांव शिवार परिसर में खेतीबाडी थी. वहीं उनकी पत्नी वर्षा कुटे पुलिस महकमे में सिपाही के तौर पर कार्यरत थी और इस समय चिखली शहर पुलिस थाने में ही पदस्थ थी. कुटे दम्पति को 8 वर्ष व डेढ वर्ष की दो बेटियां भी है. पता चला है कि, सोमवार की दोपहर वर्षा कुटे अपनी ड्यूटी निपटाने के बाद अपने घर लौटी थी. जिसके बाद पहले से घर में मौजूद किशोर कुटे ने सब्जी काटने के काम में प्रयुक्त होने वाले धारदार चाकू से वर्षा कुटे का गला रेत दिया. इस समय घर में डेढ साल की आयु वाली छोटी बेटी कृष्णा कुटे भी मौजूद थी. उसकी भी किशोर कुटे ने चाकू से गला काटकर हत्या कर डाली. इन दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद किशोर कुटे अपने घर से निकलकर गांगलगांव खेत परिसर में पहुंचा. जहां पर उसने पेड से फांसी का फंदा लगाकर उस पर लटकते हुए आत्महत्या कर ली. विशेष उल्लेखनीय है कि, वारदात के वक्त कुटे दम्पति की 8 वर्षीय बडी बेटी स्कूल गई हुई थी. जिसकी वजह से वह अपने पिता की हैवानियत का शिकार होने से बच गई. ऐन नागपंचमी के पर्व वाले दिन कुटे परिवार के साथ घटित इस वारदात को लेकर पूरा समाजबंध सुन्न हो गया है. वहीं इस वारदात की असल वजह अब तक सामने नहीं आयी है.