बुलढाणामुख्य समाचार

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मृत, 3 घायल

बुलढाणा/दि.5– तेज रफ्तार दुपहिया को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे एक व्यक्ति की जगह पर मृत्यु हो गई. 3 अन्य घायल हो गये. यह घटना 3 अप्रैल की रात देउलगांव राजा में हुई. मृतक का नाम योगेश उत्तम जाधव (27, साखरखेर्डा) है. घायलों में प्रताप विष्णु कोरडे, गणेश नामदेव धनवटे, विशाल काले शामिल है. उन्हें संभाजी नगर के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Back to top button