कार व मालवाहक वाहन की भिडंत में एक की मौत, तीन घायल
मेहकर-लव्हाला मार्ग पर हुआ हादसा

बुलढाणा/दि.09– समिपस्थ सिंदखेड राजा तहसील के साखरखेड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आइशर ट्रक व कार के बीच हुई आमने-सामने की भिडंत के चलते कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गये. जिसमें से दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. यह हादसा आज शनिवार को तडके घटित हुआ. मृतक की शिनाख्त बुलढाणा निवासी वैभव रामकृष्ण लोखंडे के तौर पर हुई.
जानकारी के मुताबिक वैभव लोखंडे अपने दोस्त सारग सुरोसे, आदित्य सुरोसे व अविनाश गव्हाणे (सभी सुंदरखेड निवासी) के साथ होंडा एमेज कार क्रमांक एमएच-28/बीके-1795 में सवार होकर औंढा नागनाथ से दर्शन करने के उपरान्त बुलढाणा की ओर वापिस लौट रहा था. इसी दौरान आइशर ट्रक क्रमांक एमएच-28/बीजी-8225 स्टेट बैंक का लॉकर लेकर धुलिया से हैदराबाद की ओर जा रहा था. इन दोनों वाहनों की आज तडके साखरखेडा गांव के निकट आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई. जिसमें बुरी तरह घायल हुए वैभव लोखंडे की चिखली में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं अन्य 3 लोग घायल हो गये. जिसमें से सागर सुरोसे व आदित्य सुरोसे को इलाज हेतु छत्रपति संभाजी नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आइशर वाहन के चालक को अपनी हिरासत में लिया है.