देउलगांव राजा/दि.25– तिरुपति बालाजी के प्रतिरुप माने जाते देउलगांव राजा के श्री बालाजी महाराज के पालखी समारोह मेें मंगलवार को भक्त हजारों की संख्या में उमडे. सोमवार आधी रात के बाद शुरु हुआ समारोह 21 घंटे चला. 52 स्थानों पर पालखी रोककर हजारों भक्तों ने दर्शन किए. लक्ष्मीरमणा गोविंदा, श्री बालाजी महाराज की जय के निनाद से परिसर गूंज उठा. राजे विजयसिंह जाधव के हस्ते आरती की गई. वर्ष में केवल एक बार भगवान बालाजी की मूर्ति को स्पर्श कर दर्शन का लाभ मिलता है इसलिए दर्शनार्थियों की संख्या काफी बढ गई थी. मालीपुरा मार्ग से सीधे आमना नदी पात्र के पास तडके ढाई बजे पालखी आई. वहां रावण दहन किया गया.
उपरांत सीमाल्लंघन कार्यक्रम हुआ. आमना नदी के तट से श्री धोंडीराम महाराज मठ के पास पालखी सावखेड, भोईवेस्ट जूनी कमिटी चौक, अहिंसा मार्ग, जाफराबाद वेशी मार्ग से मंदिर पहुंची. पुरोहितों ने अभिषेक कर बालाजी महाराज की मूर्ति सिंहासन पर विराजमान की. विदर्भ और मराठवाडा से बडी संख्या में भाविक उमडे थे. ढोल, पथक और दिंडीयों का आकर्षण रहा. ऐसे ही पुलिस ने कडा बंदोबस्त तैनात किया था. निरीक्षक संतोष महल्ले के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात थे.