बुलढाणा

सागवन में डकैती की घटना से दहशत

दंपत्ति से मारपीट, ढाई लाख रुपए के जेवर लुटे

* आरोपी फरार
बुलडाणा / दि. 24– शहर के सागवन परिसर स्थित पालनाघर के सामने शाहू इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप साहेबराव पुंडलिक सोनुने के घर गुरुवार की रात 2.30 बजे शस्त्रों से लैस 3- 4 लोगों ने डाका डाला. साहबराव और उनकी पत्नी द्वारकाबाई को मारपीट करते हुये करीब ढाई लाख रुपये के जेवर लूट लिये. विरोध कर रहे साहेबराव के सिर पर, कान पर और पीठ पर लोहे का रॉड तथा अन्य शस्त्र से गंभीर वार किये. साहबराव की उंगली से अंगूठी और द्वारकाबाई के गले से सोने की माला लेकर आरोपी फरार हो गये. घायल सोनुने पति-पत्नी पर निजी अस्पताल में उपचार शुरू है. पुलिस ने श्वानपथक सहित मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया. घटना से परिसर में दहशत व्याप्त है, डाका डालने वालों को पकड़ने की चुनौती पुलिस के सामने है.

Back to top button