बुलढाणा

स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाईन वर्करों का प्रलंबित वेतन दिया जाए

फ्रंटलाईन वर्करो की सीईओ से मांग

बुलढाणा/दि.21 – जिप स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत फ्रंटलाईन वर्कर के रुप में जिले के 179 ठेकेदारी तौर पर समुदाय स्वास्थ्य अधिकारियों को पिछले 8 महीनों से कोरोना काल में किए गए काम का वेतन व भत्ता नहीं दिया गया. जिसकी वजह से अधिकारियों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. जिसमें उन्होंने सोमवार को जिला परिषद के सीईओ सहित स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर वेतन दिए जाने की मांग की.
जिले के स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर 179 समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी ठेकेदारी तौर पर कार्यरत है. उन्हें वेतन व कोरोना भत्ता नहीं दिए जाने की वजह से उन पर परिवार के उदर निर्वाह का प्रश्न उपस्थित हो रहा है. इन अधिकारियों में महिलाओं की संख्या अधिक है. उनके पास पैसा नहीं होने की वजह से उन्हें मानसिक परेशानियों से भी गुजरना पड रहा है. पिछले 8 महिनों से इन्हें वेतन नहीं दिया गया. जिसमें तत्काल वेतन दिए जाने की मांग संबंधित प्रशासन से की गई है.

Related Articles

Back to top button