बुलढाणा

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला पुलिस कर्मी निलंबित

बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

बुलढाणा/दि.07– दो समाजों में तनाव निर्माण होने लायक आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया पर डालने वाले पुलिस कर्मचारी गजानन खेडे को पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक बुलढाणा पुलिस मुख्यालय के मोटर परिवहन विभाग में कार्यरत तथा फिलहाल खामगांव स्थित नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी गजानन खेडे ने विगत 4 फरवरी को एक वॉट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक एक पोस्ट शेअर की. बेहद जबाबदारी वाले पद पर कार्यरत रहने के बावजूद भी पुलिस कर्मी खेडे ने दो समाजों के बीच तनाव निर्माण करने वाला कृत्य किया. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने द्वारा इसकी गंभीरतापूर्वक दखल ली गई तथा खामगांव नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों से इसे लेकर तत्काल रिपोर्ट मंगवाने के बाद सोमवार 5 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कडासने द्वारा गजानन खेडे को निलंबित करने का आदेश निलंबित कर दिया गया. साथ ही इस कृत्य की प्राथमिक जांच करने का आदेश बुलढाणा शहर पुलिस निरीक्षक के नाम जारी किया गया. साथ ही साथ एसपी सुनील कडासने ने 5 फरवरी को आयोजित अपराध समिक्षा बैठक में इसे लेकर बेहद कडे दिशा-निर्देश जारी किये है. जिसमें एसपी कडासने द्वारा कहा गया कि, जिले में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की जबाबदारी पुलिस विभाग पर होती है तथा जिले में शांति बनाये रखने हेतु पुलिस दल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों को पूरा करना होता है. ऐसे में किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी द्वारा जातिय तनाव निर्माण होने वाला अथवा किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कोई भी कृत्य नहीं किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button