बुलढाणा

शस्त्र तस्करी मामले में आरोपियों का पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ा

बुलढाणा/ दि. 12- ठाणे पुलिस द्बारा तीक्ष्ण हथियार के साथ रंगेहाथ पकडे गए मध्यप्रदेश के दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत अवधि चार दिन बढाई गई है. इस प्रकरण में तीसरे आरोपी की पुलिस को तलाश है.
जानकारी के मुताबिक ठाणे पुलिस ने आरोपियों से 17 देशी पिस्टल, मैथरीन और 12 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. मध्यप्रदेश के पाचोरा निवासी रमेश किराडे (25) और मुन्ना अलवे (34) से 1 जून को अपराध शाखा के दल ने यह शस्त्र जब्त किए थे. आरोपियों ने यह शस्त्र बिक्री के लिए लाये रहने की कबूली दी थी. ठाणे पुलिस ने तत्काल संग्रामपुर तहसील के सोनाला पुलिस स्टेशन पहुंचकर आगे की कार्रवाई की. 3 जून को सोनाला थाना क्षेत्र के टुनकी परिसर के गांव में रिश्तेदार के घर में छिपाकर रखी 14 देसी पिस्टर, 25 मेग्झीन और 8 जिंदा कारतूस जब्त किए. आरोपियों ने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी न देते हुए यह शस्त्र घर में रखे थे. ठाणे पुलिस की इस कार्रवाई से बुलढाणा जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. आरोपियों की 10 जून को पुलिस हिरासत अवधि समाप्त होने पर उन्हें फिर से अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड बढ़ाकर दिया गया है. इस प्रकरण में एक आरोपी की पुलिस को तलाश है.

Related Articles

Back to top button