बुलडाणा /दि. २२-हरियाणा के सोनीपत में राष्ट्रीय अकादमी में हुए तीरंदाजी टीम के चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बुलडाणा के प्रथमेश जावकार का भारतीय आर्चरी टीम में चयन हुआ है. प्रथमेश बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए आगामी वर्ष में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली चार क्रीडा स्पर्धा में उसे खेलने का मौका मिलेगा. विगत ६ वर्ष पूर्व छत्तीसगड में हुई राष्ट्रीय शालेय क्रीडा स्पर्धा में प्रथमेश ने सफलता प्राप्त की थी. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर भी उसे खेलने का मौका मिला था. १७ से २० फरवरी दौरान हरियाणा के सोनीपत में तीरंदाजी के राष्ट्रीय टीम के चयन प्रकिया किए बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उसका भारतीय आर्चरी टीम में चयन किया गया है. आगामी वर्ष में होने वाले वर्ल्ड कप, एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैम्पियनशीप, और एशियन चैम्पियनशीप में उसके खेलने का अवसर मिलेगा. इन स्पर्धा में देश के लिए दमदार प्रदर्शन कर मेडल हासिल करने के लिए उसका प्रयास रहेगा. १ मार्च से हरियाणा के सोनीपत में टीम का प्रशिक्षण शुरु होने वाला है. इस प्रशिक्षण शिविर में प्रथमेश सहभागी होंगा. प्रशिक्षक चंद्रकांत इलग का प्रथमेश को मार्गदर्शन मिला है. बुलडाणा आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष एड.सुधाकर दलवी, महाराष्ट्र धनुर्विद्या संघ के अध्यक्ष प्रशांत देशपांडे, भारतीय तीरंदाजी संघ के सचिव प्रमोद चांदुरकर ने प्रथमेश का अभिनंदन किया है.