बुलढाणा-/ दि.4 नवरात्रोत्सव निमित्त आयोजित गरबा में गरबा खेलते समय दिल का दौरा पडने के कारण एक व्यावसायिक की मोैत हो गई. यह दिलदहला देने वाली घटना मेहकर तहसील के जानेफल के वीर सावरकर चौक के नवदुर्गा मंडल के प्रांगण में रविवार की रात घटी.
विशाल पडधारिया (47, जानेफल) यह गरबा खलते समय दिल का दौरा पडने के कारण मौत हुए व्यावसायिक का नाम है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात वीर सावरकर चौक के नवदुर्गा मंडल के प्रांगण में गरबा का कार्यक्रम चल रहा था. विशाल भी गरबा खेल रहे थे. गरबा खेलते समय वे अचानक गस्त खाकर जमीन पर जा गिरे पडे. यह देख अन्य भाविकों ने उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये. निजी अस्पताल के डॉ. केशव अवचार ने जांच के बाद विशाल को मृत घोषित किया. विशाल की मौत दिल का दौरा पडने के कारण हुई, ऐसा डॉक्टर ने बताया. बाबू भैय्या इस नाम से पहचाने जाने वाले विशाल पडधारिया ने 25 वर्ष पहले जानेफल शहर में गरबा, दाडियां संस्कृति स्थापित कर अनेकों को गरबा खेलना सिखाया और गरबा खेलते समय ही उनकी मौत हो जाने से गांववासियों में शोक व्याप्त है. 3 अक्तूबर को सभी व्यावसायिकों ने अपनी दुकानें बंद रखकर शोक व्यक्त किया. उनके पीछे पत्नी, एक पुत्र, एक पुत्री ऐसा भरापुरा परिवार है.