बुलढाणा

समृध्दि हादसा : फॉरेन्सिक जांच के बाद रिश्तेदारों को सौंपे जायेंगे शव

अमरावती विभाग के विशेषज्ञ पहुंचे घटनास्थल

बुलढाणा/ दि. 1- समृध्दि महामार्ग पर हुई भीषण दुर्घटना के मृत 25 यात्रियों के शव बुलढाणा जिला सामान्य अस्पताल में रखे गए है. उनकी शिनाख्त करने के लिए रिश्तेदार भी बुलढाणा पहुंच गए है. मृतको की फॉरेन्सिक जांच करने के बाद शव रिश्तेदारों को सौंपने की संभावना है. बुलढाणा पहुंचे विशेषज्ञों का दल इस संदर्भ में निर्णय लेगा, ऐसा वरिष्ठ सूत्रों ने कहा.
जानकारी के मुताबिक इस भीषण हादसे के बाद मिली उस एम्बुलेंस से 25 लोगों के शव जिला अस्पताल लाए गए. फिलहाल यह सभी शव विशेष पेटियों में रखे गए है. यात्री जलकर राख होने से उनकी शिनाख्त होना कठिन और चुनौतीभरा है. इस कारण सभी शवों की फॉरेन्सिक जांच कर उन्हें रिश्तेदारों के हवाले करने का विचार चल रहा है. इसके लिए बुलढाणा समेत वाशिम, अमरावती, धामणगांव आदि विविध स्थानों के विशेषज्ञ जिला अस्पताल पहुंच गए है. फिलहाल वे शव की जांच कर रहे है. उनकी सामूहिक चर्चा के बाद ही फॉरेन्सिक जांच का निर्णय लिया जायेगा. ऐसा सूत्रों ने कहा.

Related Articles

Back to top button