बुलढाणा

बुलढाणा में अवैध बायो डीजल की धडल्ले से बिक्री

31 हजार लीटर स्टॉक जब्त

बुलढाणा/दि.02– राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर अवैध बायो डीजल की बिक्री धडल्ले से हो रही है. पुलिस विभाग की बडी कार्रवाई में 31 हजार लीटर ईंधन का स्टॉक जब्त किया गया है. इस बार 34 लाख का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने, स्थानीय अपराध शाखा निरीक्षक अशोक लांडे के मार्गदर्शन में विभिन्न टीमों ने की. यह कार्रवाई चिखली एमआईडीसी’, मलकापुर और दसारखेड एमआईडीसी में एकही स समय की गई. इस कार्रवाई में 31 हजार 405 लीटर अवैध बायोडीजल समेत कुल 34 लाख 20 हजार का माल जब्त किया गया है.

चिखली के किसान बायोडीजल, काठोडे ट्रेडर्स, मलकापुर के हॉटेल निसर्ग व हॉटेल सहयोग के पास, पद्मने महाराज खेत के पास, हॉटेल अमल के पास छापेमारी की गई. इस मामले में आरोपी सचिन लोखंडे, ज्ञानेश्वर काठोडे-चिखली, नफीस खान वडनेर भोलजी नांदुरा, हेमंत काचकुरे तालासवाडा, मलकापुर, परमेश्वर वनारे माकनेर, तहसील मलकापुर, शेख जावेद, मोहम्मद जिया मो.यूसुफ, गुरफान खान गफार खान-मलकापुर को हिरासत में लिया गया. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 285, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 और 7 के तहत कार्रवाई की गई है.

Related Articles

Back to top button