अनापशनाप बिजली बिल भेजने वाली एजेंसी से वसूली जाए बिल की रकम
स्वाभिमानी किसान संगठन के नेता रविकांत तुपकर ने की मांग
-
बिजली वितरण कंपनी के खिलाफ बुलाई थी पत्रकार परिषद
बुलढाणा प्रतिनिधि/ दि.२६ – महावितरण (MSEDCL) की ओर से लॉकडाउन के दौर में व उसके बाद के दौर में गलत रीडिंग लेकर अनापशनाप बिजली बिल बिजली उपभोक्ताओं (Electricity consumers) को भेजे गए हैं. बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें मिलने के बाद विद्युत कंपनी की पोलखोल करने के लिए किसान संगठन के नेता रविकांत तुपकर ने स्थानीय पत्रकार भवन में पत्रकार परिषद बुलाई. पत्रकार परिषद में स्वाभिमानी किसान संगठन के नेता रविकांत तुपकर ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल देने वाली एजेqसयो से ही बिजली बिल की रकम वसूल की जानी चाहिए, यही नहीं तो बिजली बिल माफ किया जाए, मीटर का किराया व अन्य चार्जेस हमेशा के लिए रद्द किये जाए, यदि महावितरण की ओर से अनापशनाप भेजे गए बिजली बिलों से उपभोक्ताओं को राहत नहीं दी गई तो पूरे राज्य में आंदोलन किया जाएगा. इस समय तुपकर ने बताया कि महावितरण कंपनी ने पूरी तरह से गडबड झाला चल रहा है. कामकाज में किसी भी तरह की पारदर्शकता नजर नहीं आ रही है. महावितरण के वरिष्ठों से इस ओर विशेष रुप से ध्यान देने की मांग भी की जा रही है.