अन्य शहरबुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

वारी हनुमान संस्थान पर डाका

पुजारी को बांधकर लाखों लूटे

* श्रद्धालु स्तब्ध और क्षुब्ध
* पुलिस ने अनेक दिशाओं में भेजे दल
बुलढाणा/दि.15 – अकोला व बुलढाणा जिले की सीमा पर मध्यप्रदेश की सरहद से सटे प्रसिद्ध वारी हनुमान संस्थान में आज सबेरे दुस्साहसी डाका पडा. अज्ञात लुटेरों ने पुजारी को बांधकर मंदिर से गहने और दानपेटी से नकद रकम सहित लाखों की लूट की. आज सबेरे हुई घटना की खबर जंगल की आग की तरह फैली. मंदिर के लाखों श्रद्धालुओं ने घटना पर रोष जताया. मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अंगुली विशेषज्ञ और श्वान पथक लेकर पहुंचे. उसी प्रकार विभिन्न दिशाओं में जांच दल दौडाये गये हैं. नाकाबंदी कर लुटेरों को दबोचने की कोशिश पुलिस कर रही है.
सतपुडा की वादी में मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित वारी हनुमान मंदिर बडा प्रसिद्ध है. समर्थ रामदास स्वामी द्वारा इस मंदिर की स्थापना किये जाने के दावे होते रहे हैं. मंगलवार की देर रात यहां डकैतों की घुसपैठ और लाखों की लूट की घटना से खलबली मची है. उल्लेखनीय है कि, वारी हनुमान संस्थान में विदर्भ से लाखों भाविक और पर्यटक पूरे वर्ष आते हैं. पास पडोस के प्रांतों से भी हनुमान भक्त यहां आते हैं.
* हनुमान और गणपति के जेवर लूटे
अज्ञात बदमाशों ने मंदिर संस्थान में घुसकर पुजारी को धमकी दी. उसे रस्सी से बांध दिया. फिर नियोजनबद्ध तरीके से हनुमानजी और गणेश प्रतिमा के कीमती गहने उतार लिये. हनुमानजी की मूर्ति पर सोने के दो हार, कमर पट्टा, हाथों में कडे, पायल, कान, मुकुट, छत्र और गणपति की मूर्ति का मुकुट व अन्य आभूषण लूट ले जाने की जानकारी है. 5.5 किलो से अधिक चांदी के जेवर और दान पेटी से 1 लाख रुपए लेकर डकैत भाग जाने की जानकारी है. दुर्गम क्षेत्र होने से मोबाइल हैंडसेट से संपर्क नहीं हो पा रहा. सोनाला थाने के अधिकारी और कर्मचारी व वरिष्ठ अफसरान घटनास्थल पहुंचे हैं.

Back to top button