बुलढाणा अर्बन की शाखा में डकैती का प्रयास
* ग्राम टुनकी की घटना, सायरन बजने से भागना पडा
बुलढाणा/ दि. 28– संग्रामपुर तहसील के ग्राम टुनकी स्थित बुलढाणा अर्बन को-ऑप. क्रेडिट सोसायटी की शाखा में रात के समय डाका डालने का प्रयास किया गया. परंतु अत्याधुनिक तरीके का लगाया गया आपातकालीन सायरन अचानक बज उठने के कारण रूपए चुराने के उद्देश्य से आए डकैतों के मनसूबों पर पानी फिर गया. सायरन की आवाज सुनकर डकैती न डालते हुए अज्ञात डकैत मौके से भाग निकले.
तडके 3 से 3.30 बजे हुई इस घटना के कारण परिसर में खलबली मच गई. संग्रामपुर तहसील के ग्राम टुनकी में रात के समय बीच बस्ती के बुलढाणा अर्बन बैंक की शाखा के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे की दिशा बदलकर शटर का ताला कुंडी तोडा. उनमें से एक आरोपी रकम चुराने के उद्देश्य से अंदर घुसा. परंतु अत्याधुनिक सेंसर सायरन के रेंज में आते ही सायरन बज उठा. जिसके कारण शाखा में डकैती डालने का प्रयास विफल हो गया. सायरन का तेज आवाज होते ही डकैत वहां से भाग गए. बैंक की शाखा में अंदर प्रवेश करनेवाला एक डकैत सीसी टीवी कैमेरे में कैद हो गया. परंतु चेहरे पर रूमाल बंधा हुआ था.
इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही सोनाला के थानेदार सागर भास्कर अपने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. सोनाला पुलिस ने डकैतों को खोजने के लिए परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालना शुरू किया है. टुनकी के बुलढाणा बैंक के शाखा व्यवस्थापक मनोज गांधी ने दी शिकायत के आधार पर सोनाला पुलिस थाने में अज्ञात डकैतों के खिलाफ दफा 457, 380, 511 के तहत अपराध दर्ज किया है. डकैतो की तलाश शुरू की गइ. आगे की तहकीकात थानेदार सागर भास्कर कर रहे है.