बुलढाणा/ दि. 9- बुलढाणा शहर के शांतिनगर के पिछले भाग के जंगली क्षेत्र स्थित एक छोटी खाई में तेंदुए की सडी गली अवस्था में लाश बरामद हुई. उस तेंदुए की मौत किस वजह से हुई. यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया. शहर के सटे क्षेत्र में यह घटना होने से तेंदुए की मौत का रहस्य और गहरा गया है.
बुलढाणा शहर के शांतिनगर के पिछले भाग में वनपरिक्षेत्र के हनवतखेड बीट स्थित कंपार्टमेंट क्रमांक 522 है. इस क्षेत्र के खाई परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे वनरक्षक दीपक घोरपडे को तेंदुए की सडीगली अवस्था में लाश दिखाई दी. तब उन्होंने वरिष्ठों को उसकी जानकारी दी. उसके बाद वरिष्ठ अधिकारी रंजीत गायकवाड,आरएफओ अभिजीत ठाकरे व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का पंचनामा कर बुलढाणा पशु स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. आर. बी. पाचरणे, डॉ. जी.एम. जाधव को मौके पर बुलाया. उन्होने तेंदुए की लाश पर पोस्टमार्टम किया. इसके बाद नियमानुसार तेंदुए के पार्थिव पर दाहसंस्कार किया. तेंदुए की मौत किस वजह से हुई यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया. इस मामले में वनापराध दर्ज किया गया है. आगे की तहकीकात की जारही है, ऐसी जानकारी बुलढाणा के आरएफओ अभिजीत ठाकरे ने दी.