बुलढाणा

खामगांव में अवैध डीजल बिक्री का गोरखधंधा उजागर

पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई

बुलडाणा/दि.1-जिले की औद्योगिक नगरी रहने वाले खामगांव में अवैध डीजल विक्री का गोरखधंधा उजागर हुआ है. मंगलवार 29 अगस्त की मध्यरात्रि को पुलिस व राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिक्री केंद्र को सील कर दिया. खामगांव के समीपस्त सजनपुरी बायपास पर अवैध डीजल बिक्री करने संबंध में गोपनीय जानकारी यंत्रणा को मिली. परिविक्षाधीन उपविभागीय अधिकारी विवेक पाटील और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार की रात दुकान पर छापा मारा. इस कार्रवाई दौरान दुकान में रखा डीजल का स्टॉक जब्त कर दुकान सील किया गया.

Back to top button