बुलढाणामहाराष्ट्र

स्कूल बस और बाइक में टक्कर

युवक की मृत्यु

बुलढाणा/ दि. 12-चिखली रोड पर आज हुई भीषण सडक दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई. समीपस्थ येलगांव की शिक्षा संस्था की बस और दुपहिया के बीच आमने सामने टक्कर हो जाने से यह हादसा हुआ. आश्रम शाला के पास दुर्घटना हुई. खूपगांव निवासी जीवन इंगले की इसमें जान चली गई. शहर पुलिस के दल ने तत्काल येलगांव पहुंचकर पंचनामा किया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई शुरू थी.
इस बीच मलकापुर- सोलापुर राज्य महामार्ग रहने से सबेरे से रात तक काफी यातायात रहता हैं. बुलढाणा शहर का येलगांव तक विस्तार हो गया हैं. यहां शिक्षा संस्थाएं, शाला, कॉलेजेस हैं. यात्रियों की संख्या और दोनों ओर से यातायात का प्रमाण बढ जाने से उपाय योजना की मांग की जा रही है.

Back to top button