बुलढाणा

महिला सहित छह डकैत दबोचे

बुलढाणा जिला पुलिस की बडी सफलता

* 6.25 लाख का माल जब्त, अनेक जगहों पर डाला डाका
बुलढाणा/दि.25– बुलढाणा के एसपी सुनील कडासने के मार्गदर्शन में पुलिस ने नांदूरा, किनगांव में डाका डालने वाली टोली को दबोचा है. आरोपियों में एक महिला और एक नाबालिग शामिल है. नकद 53 हजार रुपए सहित एपल कंपनी का मोबाइल फोन, रेसर बाइक सहित दोनों घटनाएं मिलाकर 6.25 लाख का माल पुलिस ने जब्त किया है. जिसमें दो टू व्हीलर भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अंशु विजय जावलेकर (19) ने मलकापुर के संत ज्ञानेश्वरनगर में रहनेवाले राजू हरी गव्हाले से जलगांव जामोद-नांदूरा मार्ग पर येरली पुल के पास 3.78 लाख रुपए की बैग लूट ली थी. पुलिस ने 53 हजार की रकम बरामद की है.

दूसरी घटना में किनगांव राजा थाना क्षेत्र के दुसरबीड-राहेरी मार्ग पर पुल के पास विष्णु पंढरीनाथ काकड को लूट लिया गया था. उनकी आंखों में मिची पावडर डालकर उनसे 4.43 लाख रुपए लूटे गए थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बालू भागाजी मकले (26), रामेश्वर उर्फ परश्या अंकुश हिवाले (28), अजय संजय जाधव (24), आकाश सालवे (25) के साथ उन्हें मदद करनेवाली आरोपी लक्ष्मी मधुकर बोरुडे और कैलाश गबाप्पा जितकर (44) को दबोचा. आरोपियों से चार हैंडसेट और दो बाइक यह कार्रवाई नांदूर थाने के सहायक निरीक्षक नंदकिशोर काले, नीलेश सोलंके, अमलदार गजानन माली, रामविजय राजपूत, शेख इजाज, गणेश पाटिल, संजय भुजबल, गणेश शेलके, विक्रांत इंगले आदि ने की. ऐसे ही किनगांव राजा के सहायक निरीक्षक काले, श्रीकांत जिंदमवार, सचिन कानडे, अमलदार दीपक लुकरवाले, शरद गिरी, दिनेश बकाले, गजानन दराडे, राजकुमार राजपूत, पंकज मेहेर, राजेंद्र टेकाले, शिवानंद मुंढे, गणेश पाटिल, पुरुषोत्तम आघाव, सतीश हातालकर, मनोज खरडे, अनुराधा उगले, विलास भोसले, दीपक वायाल आदि के साथ बुलढाणा अपराध शाखा के राजू आडवे, अमोल तरमले, दत्तात्रेय वाघमारे, युवराज रबडे आदि ने की.

Back to top button