बुलढाणा
बाइक हादसे में बेटे की मृत्यु, पिता गंभीर

बुलढाणा/दि.29– बाइक हादसे में पुत्र की जगह पर जान चली गई. पिता को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करना पडा. दुर्घटना धरणगांव ओवरब्रिज के पास रविवार सबेरे 9 बजे हुई. मलकापुर तहसील के तालसवाडा के रहनेवाले सुपडा श्रीहरी घाईट (50) और उनका पुत्र अजय (22) दुपहिया एम.एच. 28/ बीपी- 8754 से गांव से सुबह 8.30 बजे निकले थे. खडडे से दुपहिया उछली और डिवाइडर पर जा गिरी. सिर पर गंभीर चोट आने से अजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई. सुपडा घाईट को डॉ. चेतन जाधव को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. बताया गया कि राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 फोरलेन हो गया है. अभी भी काफी काम अपूर्ण हैं. सडक की मरम्मत हो रही है. वहां उचित दिशादर्शक बोर्ड नहीं होने से आज का हादसा होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया.