बुलढाणा

चाकू की नोक पर महिला समेत बेटे का अपहरण

मां की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

बुलढाणा-/ दि.2   खामगांव तहसील के गोधनापुर स्थित एक घर से एक 30 वर्षीय महिला को चाकू की नोक पर उसके बेटे के साथ ऑटो में अपहरण कर ले जाया गया. यह सनसनीखेज वारदात बीते बुधवार की रात 8.30 बजे घटी. इस मामले में वृध्द महिला की शिकायत पर ग्रामीण पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ अपहरण करने की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
गोधनापुर निवासी सिताबाई समाधान सुलताने (65) नामक महिला ने खामगांव ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दी. शिकायत के अनुसार बुधवार की रात सिताबाई सुलताने, उसकी 30 वर्षीय बेटी और नाती घर में था. गांव में रहने वाला आरोपी शेख रहीम शेख कादर, शेख अमजद, रवि मोहन सोलंके, शेख रफीक और अन्य चार लोगों ने मिलकर गैर तरीके से घर में घुसे और शिकायतकर्ता महिला की बेटी शामला गणेश मुंडे (30) तथा उसके बेटे को जोरजबर्दस्ती चाकू की नोक पर ऑटो में बिठाया. पीडित महिला ने चिखपुकार की तो आरोपी रहीम शेख कादर ने वृध्द महिला को चाकू दिखाकर धमकाया. इसके बाद बेटी व नाती का अपहरण किया. इस मामले में सिताबाई सुलताने की शिकायत पर खामगांव ग्रामीण पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button