बुलढाणा

अवैध साहुकारी मामले में महिला के घर पर विशेष पथक का छापा

बुलढाणा /दि.20– समिपस्थ मोताला तहसील अंतर्गत अवैध साहुकारी का व्यवसाय करने वाली एक महिला के घर पर सहकार विभाग के विशेष पथक ने आज छापा मारा. पुलिस बंदोबस्त के बीच की गई इस संयुक्त कार्रवाई में कई कोरे बाँड पेपर, कोरे धनादेश व पैसों के लेन-देन का हिसाब-किताब लिखे हुए रजिस्टर जब्त किये गये. जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक की देखरेख के तहत जिला उपनिंबधक नानासाहेब चव्हाण के पथक द्वारा यह कार्रवाई की गई. जिसमें संबंधित महिला के खिलाफ महाराष्ट्र साहुकारी (नियमन) अधिनियम-2014 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button