अन्य शहरबुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

तेज रफ्तार बस ने राहगीर को कुचला

अंजनी बु. बसस्थानक की घटना

बुलढाणा/ दि. 15- डोणगांव के अंजनी बु. मेंं बसस्थानक के पास तेज रफ्तार बस ने एक राहगीर को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना 14 मई को हुई. पुलिस के अनुसार बस क्रमांक एम.एच. 20 बीएल- 2881 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए अनिल शिवाजी चंदन शिव को कुचल दिया. जिससे गंभीर जख्मी हो गए. बाद में उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने विनोद चंदनशिव की शिकायत पर बस चालक के विरूध्द अपराध दर्ज किया है.

Back to top button