बुलढाणा

एसटी बस और मालवाहक ट्रक की भिडंत

एक की मौत 15 यात्री घायल

बुलडाणा/दि.9– एसटी महामंडल की बस और मालवाहक वाहन की जोरदार भिडंत होने से एक यात्री की जगह पर मौत हो गई तथा करीबन 15 यात्री घायल होने की घटना आज सुबह चिखली से मेरा खुर्द दौरान रामनगर फाटे के पास हुई. इस भीषण हादसे में बस चालक गंभीर रुप से घायल होने की जानकारी है. घायलों पर नजदीकी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. निजी ट्रवल्स को ओवरटेक करने के चक्कर में रापनि की शयनयान बस ट्रवल्स के सामने से जा रहे ट्रक से पीछे से टकराई. इस हादसे में एक 25 वर्षीय यात्री की मौके पर मौत हो गई. महाराष्ट्र परिवहन महामंडल की पुणे से शेगांव स्लिपर बस (एमएच 14, एल बी 0544) पुणे से शेगांव की ओर आ रही थी. हादसे के बाद मालवाहक वाहन का चालक वाहन जगह पर छोड कर फरार हो गया.

Back to top button